नयी दिल्ली , दिसंबर 24 -- केंद्र सरकार ने दिल्ली में मेट्रो रेल नेटवर्क के विस्तार के लिए आज 12000 करोड़ रुपये से अधिक की एक परियोजना को मंजूरी दी जिसके तहत कुल तीन नयी मेट्रो लाइनों का निर्माण किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बुधवार को यहां हुई बैठक में दिल्ली मेट्रो के पांच-ए चरण की परियोजना को मंजूरी दी गयी।

बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संवाददाताओं को बताया कि इस चरण का कुल खर्च 12015 करोड़ रुपये होगा और इसके तहत कुल 16 किलो मीटर की नयी लाइनों का निर्माण होगा। इनमें एक लाइन रामकृष्ण आश्रम मार्ग स्टेशन से इंडिया गेट होते हुए इंद्रप्रस्थ स्टेशन को जोड़ेगी। इससे नवनिर्मित कर्तव्य-भवन स्थित कार्यालयों में आने-जाने वालों को सुविधा होगी।

दूसरी लाइन एयरोसिटी से इंदिरा गांधी हवाई अड्डा टर्मिनल-एक तक जाएगी। इसी तरह तीसरी लाइन तुगलकाबाद स्टेशन से कालिंदी कुंज को जोड़ेगी।

तीनों लाइनों पर कुल 13 नये स्टेशन बनेंगे जिनमें 10 भूमिगत होंगे। इस परियोजना को तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित