बोकारो , नवंबर 11 -- दिल्ली में बीती रात हुए बम ब्लास्ट की घटना के बाद मंगलवार को झारखंड के बोकारो रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

मंडल सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ) आद्रा, ओम प्रसाद मोहंती के निर्देश पर पोस्ट कमांडेंट संतोष कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ बोकारो ने पूरे स्टेशन परिसर में चौकसी बढ़ा दी है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि आरपीएफ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ डॉग स्क्वॉड 'ओस्कर' और उसके हैंडलर को भी तैनात किया गया है।

स्टेशन परिसर, ऑटो स्टैंड और आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ यहां आने-जाने वाली सभी ट्रेनों के डिब्बों की भी सघन जांच की जा रही है। यात्रियों के बैगों की जांच बैग स्कैनर मशीन से की जा रही है ताकि कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि स्टेशन परिसर में प्रवेश न कर सके।

आरपीएफ सूत्रों के अनुसार, अब तक की गई जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है और स्थिति पूरी तरह सामान्य है। यात्रियों से भी अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी अज्ञात वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत रेलवे पुलिस को दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित