इटावा , जनवरी 2 -- राजधानी दिल्ली में हुए बम विस्फोट के बाद की जा रही जांच के क्रम में एक ऐसे बाइकर्स गैंग का पर्दाफाश हुआ है जो इटावा में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग को चोरी की बाइक का अड्डा बनाए हुए थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इटावा की सैफई पुलिस ने दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद वाहनों की पार्किंग की जांच में बाइकर्स गैंग के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है , इनके कब्जे से 13 चोरी की बाइक के बरामद की गई है।
दिलचस्प है कि बाइकर्स गैंग चोरी की बाइक को रखने के लिये सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग का इस्तेमाल लंबे समय से कर रहा था और चोरी की गयी बाइक के पार्ट बेच करके उनसे मिलने वाले पैसे से अपने शौक पूरा कर रहा था। गैंग के गिरफ्तार सदस्यों में आठ मैनपुरी जिले के रहने वाले हैं जबकि तीन इटावा जिले के सैफई के है।
बाइक चोरों के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, 2 चाकू, व 12 मोटरसाइकिल भिन्न-भिन्न जगहों से चोरी की गयी एवं 1 मोटरसाइकिल खुले हुये पुर्जे की, 1 मोटरसाइकिल का इंजन कुल 13 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि सैफई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत मुचेहरा तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई की तीन चोरी की मोटरसाइकिल पर छह व्यक्ति सवार होकर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से मुचेहरा वाले रोड की तरफ आ रहे हैं । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना सैफई पुलिस टीम ने सघन चैकिंग की जाने लगी इसी दौरान 3 मोटर साइकिल आती दिखायी दी जिन्हें पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर 6 व्यक्तियों को 3 चोरी की मोटर साइकिल सहित मुचेहरा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित