जौनपुर , नवम्बर 11 -- दिल्ली में हुई विस्फोट की घटना के दृष्टिगत उत्तरप्रदेश के जौनपुर में सुरक्षा एवं सतर्कता को सुदृढ़ बनाए रखने के लिये पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने सोमवार की देर रात समस्त पुलिस फोर्स को हाई अलर्ट पर रखते हुए सघन चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
डॉ कौस्तुभ ने कहा है कि जिले के सभी पुलिस अधिकारी फील्ड में उपस्थित रहें तथा संवेदनशील व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों, सार्वजनिक आयोजनों एवं धार्मिक स्थलों का स्वयं भ्रमण, निरीक्षण एवं पेट्रोलिंग करें। महत्त्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले स्थानों एवं अन्य संवेदनशील बिंदुओं की सुरक्षा व्यवस्था की पुनः समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि वाहनों की चेकिंग, मेट्रो व बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल, सिनेमा हॉल तथा अन्य सार्वजनिक परिवहन, भीड़भाड़ केंद्रों पर सघन सतर्कता बरती जाए, साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि आम जनता को अनावश्यक असुविधा न हो।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित