जांजगीर/राजनांदगांव , नवम्बर 11 -- दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। राज्य के कई जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। विशेषकर जांजगीर-चांपा और राजनांदगांव जिलों में पुलिस अलर्ट मोड पर है।
जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस ने रेलवे स्टेशन, होटल, लॉज, ढाबा, बस स्टैंड और अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सघन जांच अभियान चलाया। संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं पर विशेष नजर रखी जा रही है। जिला पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने के साथ-साथ रेलवे प्लेटफॉर्म और ट्रेनों से आने-जाने वाले यात्रियों की भी सघन जांच की।
इधर, राजनांदगांव जिले में पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। बीडीएस (बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड) और डॉग स्क्वॉड टीमों द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर संदिग्ध वस्तुओं की जांच की जा रही है।
थाना बागनदी, सोमानी, डोंगरगांव, चिखली, बसंतपुर, लालबाग एवं कोतवाली क्षेत्रों में चौक-चौराहों और बॉर्डर इलाकों में वाहनों व व्यक्तियों की सघन चेकिंग जारी है। पुलिस अधिकारियों और जवानों को निरंतर पेट्रोलिंग और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित