देवरिया, नवम्बर 11 -- कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में कार बम विस्फोट जन सुरक्षा को लेकर सरकार की नाकामी को दर्शाता है।

श्री सिंह ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट में बहुत से लोग हताहत हुए हैं। इस हादसे में देवरिया के भलुवनी का एक युवक भी घायल हुआ है। वह घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं और मृतक आश्रितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहां कि कहा कि सरकार वोट चोरी करने के लिए सारे जतन करती हैं। मगर देश के लोगों की सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नही है। देश की आंतरिक सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित