नयी दिल्ली , अक्टूबर 27 -- दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि गांधी विहार में यूपीएससी अभ्यर्थी की नृशंस हत्या का मामला सुलझा लिया गया है और इस मामले में एक छात्रा समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बीएससी फोरेंसिक साइंस की छात्रा अमृता चौहान (21), उनके पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप (27) और संदीप कुमार (29) के रूप में हुई है। ये सभी मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।
उन्होंने बताया कि गत छह अक्टूबर को गांधी विहार में चौथी मंजिल पर स्थित एक घर में आग लगने की सूचना मिली थी। आग बुझाने के बाद, पुलिस को उस पते पर रहने वाले यूपीएससी अभ्यर्थी राम केश मीणा का गंभीर रूप से जला हुआ शव मिला। प्रारंभिक जांच में संदिग्ध परिस्थितियों का पता चला। सीसीटीवी फुटेज की जांच में दो नकाबपोश व्यक्ति आधी रात के आसपास इमारत में दाखिल होते हुए दिखाई दिए, जिसके बाद अमृता चौहान और एक अन्य व्यक्ति लगभग 2:57 बजे इमारत से बाहर निकले। उनके जाने के कुछ ही देर बाद आग लग गई।
उन्होंने बताया कि घटना के समय अमृता का मोबाइल फ़ोन घटनास्थल के पास ही था। आगे की जांच के बाद 18 अक्टूबर को उसे गिरफ़्तार कर लिया गया। इसके बाद 21 अक्टूबर को सुमित कश्यप और 23 अक्टूबर को संदीप कुमार को गिरफ़्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अमृता ने खुलासा किया कि वह मई 2025 से मृतक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। हत्या का मकसद तब सामने आया जब उसे पता चला कि मीना ने उसके अश्लील वीडियो और तस्वीरें बनाकर हार्ड डिस्क में स्टोर कर ली थीं और उसके बार-बार कहने पर भी उन्हें डिलीट नहीं कर रहा था।
अमृता ने अपने पूर्व प्रेमी सुमित और उसके दोस्त संदीप के साथ मिलकर हत्या को इस तरह अंजाम देने की साज़िश रची कि वह आग लगने जैसी लगे। अपनी पढ़ाई और क्राइम वेब सीरीज़ से हासिल फोरेंसिक साइंस के ज्ञान का इस्तेमाल करते हुए, उसने इस पूरे मामले को छिपाने की योजना बनाई। 5-6 अक्टूबर की रात को, तीनों ने मीना की गला घोंटकर और पीट-पीटकर हत्या कर दी। फिर उन्होंने उसके शरीर पर तेल, घी और शराब डाल दी। एलपीजी सिलेंडर वितरक सुमित ने पीड़ित के सिर के पास गैस सिलेंडर रखा और आग लगाने से पहले उसका रेगुलेटर खोल दिया। लगभग एक घंटे बाद सिलेंडर फट गया, जिससे शव बुरी तरह जल गया।
पुलिस ने अश्लील वीडियो वाली हार्ड डिस्क, एक ट्रॉली बैग, पीड़ित की कमीज़ और अपराध के दौरान आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और आगे की जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित