नयी दिल्ली , दिसंबर 14 -- दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की साइबर सेल ने नकली शेड्यूल-एच दवाओं के निर्माण, रीपैकेजिंग और देशभर में बिक्री में शामिल एक बड़े और संगठित रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस दौरान 2.3 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकली दवाएं और संबंधित सामान बरामद किए गए और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी उपलब्ध कराई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि असली प्रोडक्ट के रूप में बेची जा रही ये नकली दवाएं लोगों की सेहत के लिए गंभीर खतरा थीं। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों गौरव भगत और श्री राम को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि जानकारी और निगरानी के आधार पर टीम ने दिल्ली के सदर बाजार के तेलीवाड़ा के एक थोक दवा और कॉस्मेटिक बाजार की दुकान पर छापा मारा और बड़ी मात्रा में नकली शेड्यूल-एच मलहम जब्त किए, जिनमें बेटनोवेट-सी और क्लोप-जी शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल आमतौर पर खेल की चोटों और स्किन एलर्जी के लिए किया जाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित