नयी दिल्ली , नवंबर 01 -- दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली के कुतुबगढ़ इलाके में हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में काला जठेड़ी-प्रियवर्त काला गिरोह से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आरोपियों की पहचान दिल्ली के कटेवाड़ा निवासी प्रिंस उर्फ सनी (22) और हरियाणा के सोनीपत निवासी सुमित राणा (25) के रूप में हुई है। उन्होंने कथित तौर पर इलाके की एक दुकान पर मालिक को डराने के लिए गोलीबारी की थी। पुलिस ने उनके पास से दो देसी पिस्तौल और .315 बोर की दो ज़िंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित