नयी दिल्ली, सितंबर 26 -- दिल्ली के नजफगढ़ में हुई हत्या के मामले में वांछित दो आरोपियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद गुरुग्राम से गिरफ्तार किया।
मुठभेड़ में मोहित जाखड़ और जतिन राजपूत नामक दो आरोपियों के पैरों में गोली लगी। कुल छह राउंड गोलियां चलाई गईं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए यह सीआईए गुरुग्राम और स्पेशल सेल का संयुक्त अभियान था।
अधिकारी ने कहा, "हमें अपराधियों के बारे में सूचना मिली और गुरुग्राम में जाल बिछाया गया। यह घटना शुक्रवार सुबह 4:30 बजे सेक्टर 99 के पास हुई। दोनों आरोपी चार जुलाई को नजफगढ़ में हुई नीरज तेहलान की हत्या के मामले में वांछित थे। दोनों को हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 99 से गिरफ्तार किया गया।"आरोपियों ने कुल छह राउंड फायर किए, जिनमें से एक हेड कांस्टेबल नरपत की बुलेटप्रूफ जैकेट और दूसरी एसआई विकास के बाएं हाथ में लगी। पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपियों के पैरों में चोटें आईं। उन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम के सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उनके पास से दो लोडेड पिस्तौल, पांच ज़िंदा कारतूस और एक मोटर साइकिल बरामद की गई। आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित