नयी दिल्ली , अक्टूबर 07 -- दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी के एक मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 156 ग्राम सोना, जिसकी कीमत लगभग 20 लाख है और 9.96 लाख नकद बरामद किए हैं।
पश्चिमी दिल्ली पुलिस उपायुक्त दरादे शरद भास्कर ने आज बताया कि 26 सितंबर को पंजाबी बाग थाने में घर में चोरी की शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि उनकी अलमारी से कई सोने और हीरे के गहने गायब हैं। इसके बाद, जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया।
टीम ने एक सप्ताह में 1260 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और आरोपियों का सुराग पंजाबी बाग के रिंग रोड से जहांगीरपुरी तक का लगाया। तकनीकी निगरानी और स्थानीय जानकारी की मदद से मुख्य आरोपी जय प्रकाश को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपने साथियों बिगन साह और जयराम साह के नाम बताए, जिन्हें भी जल्द ही पकड़ लिया गया। बिगन की निशानदेही पर, चुराए गए गहने खरीदने वाले जौहरी गणेश को भी गिरफ्तार किया गया।
जांच में पता चला कि आरोपी जय प्रकाश और बिगन ने गोवा के 'बिग डैडी कैसीनो' में जुआ खेलने के लिए टिकट पहले ही बुक कर रखे थे। कैसीनो और ऑनलाइन गेमिंग की लत को पूरी करने के लिए इस अपराध को अंजाम दिया था।
इसी दौरान पश्चिमी जिले की एएटीएस की टीम ने धोखाधड़ी के एक भगोड़े अपराधी जय प्रकाश महतो को नोएडा से गिरफ्तार किया। आरोपी तीस हजारी कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था और वह काफी समय से फरार था।
इसके अलावा, स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक सक्रिय चोर दमन उर्फ बिट्टू को भी पकड़ा है। इसके पास से दो चोरी के मोबाइल फोन, दो बाइक और एक स्कूटी बरामद हुई हैं। आरोपी दमन पहले भी आठ आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित