नयी दिल्ली , अक्टूबर 26 -- अर्पित राणा, सनत सांगवान, यश ढुल,आयुष दोसेजा, सुमित माथुर और अनुज रावत की अर्धशतकीय पारियों के दम पर दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी दूसरे के दौर के मुकाबले के दूसरे दिन रविवार को 430 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद स्टंप के समय हिमाचल प्रदेश के 165 के स्कोर पर तीन विकेट झटक कर मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली हैं।

दिल्ली ने कल के चार विकेट पर 306 रनों से आगे खेलना शुरु किया। दिल्ली ने आज 124 रन जोड़ कर अपने छह विकेट गंवा दिये। दिल्ली का पांचवां विकेट आयुष दोसेजा (75) के रूप में गिरा। उसके बाद सुमित माथुर 51 रन बनाकर आउट हुये। सिद्धांत शर्मा (17), नवदीप सैनी (शून्य), अनुज रावत (57) और रौनक वाघेल चार रन बनाकर आउट हुये। हिमाचल प्रदेश के लिए वैभव अरोड़ा और अर्पित गुलेरिया ने चार-चार विकेट लिये। दिवेश शर्मा को दो विकेट मिले।

इसके बाद बल्लेाबजी करने उतरी हिमाचल प्रदेश के लिए सिद्धांत पुरोहित और कप्तान अंकुश बैंस की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़े। 26वें ओवर में सुमित माथुर ने अंकुश बैंस (43) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। अंकित कल्सी (20) को नवदीप सैनी ने आउट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित