नयी दिल्ली , अक्टूबर 25 -- अर्पित राणा (64), सनत सांगवान (79), यश ढुल (61) और आयुष दोसेजा (नाबाद 51) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर दिल्ली ने एलीट ग्रुप डी मुकाबले के पहले दिन शनिवार को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ स्टंप के समय चार विकेट पर 306 रन बनाकर ठोस शुरुआत की।
आज यहां टॉस जीतकर हिमाचल प्रदेश ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली के लिए अर्पित राणा और सनत सांगवान की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 103 रन बनाये। 37वें ओवर में देवेश शर्मा ने अर्पित राणा (64) को आउटकर हिमाचल प्रदेश को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद अर्पित गुलेरिया ने यश ढुल (61) और वैभव अरोड़ा ने कप्तान आयुष बदोनी (15) को आउट किया। आज दिन का चौथ विकेट सतन सांगवान (79) का गिरा। उन्हें देवेश शर्मा ने आउट किया। दिन का खेल समाप्त होने के समय दिल्ली ने 86 ओवरों में चार विकेट पर 306 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। आयुष दोसेजा (नाबाद 51) और सुमित माथुर (नाबाद 32) क्रीज पर मौजद थे।
एक अन्य मैच में यूपी ने ओडिशा को 243 रन पर समेटने के बाद दिन का खेल समाप्त होने के समय 17 रन बना लिये है। ओडिशा की ओर से गोविंदा पोद्दार ने सर्वाधिक 64 रनों की पारी खेली। संदीप पटनायक ने (53) और राजेश मोहंती (48) रन बनाकर आउट हुये। संबित बराल 59 रन बनाकर नाबाद रहे। यूपी की ओर से शिवम शर्मा ने तीन विकेट लिये। शिवम मावी, विप्रज निगम और प्रशांत वीर को दो-दो विकेट मिले। कुणाल त्यागी ने एक बल्लेबाज को आउट किया। स्टंप के समय अभिषेक गोस्वामी (नाबाद छह) और माधव कौशिक (नाबाद नौ) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
तमिलनाडु बनाम नागालैंड मुकाबले में विमल कुमार (189) और प्रदोश रंजन पॉल (नाबाद 156) की शानदार शतकीय पारियों के दम पर तमिलनाडु ने आज स्टंप के समय दो विकेट पर 399 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया है। सी आंद्रे सिद्धार्थ और प्रदोश रंजन पाल क्रीज पर मौजूद थे। नागालैंड की ओर से ओडिलेम्बा किचु और रोनित मोरे ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
बदौडा बनाम आंध्र मुकाबले में, विष्णु सोलंकी (नाबाद 99) कप्तान अतीत शेठ (नाबाद65) के दम पर बदौडा ने स्टंप के समय तक बनाये छह विकेट पर 230 रन। आंध्र की ओर से कावुरी सैतेजा ने चार विकेट लिये। त्रिपुराणा विजय ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।
विदर्भ बनाम झारखंड मैच में शिखर मोहन (नाबाद 60) और शरणदीप सिंह (46) की पारियों की बदौलत विदर्भ ने 38 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाये बनाये 119 रन।
महाराष्ट्र बनाम चंड़ीगढ मैच में ऋतुराज गायकवाड़ (116), सी टी एल रक्षण (66) और अर्शिन कुलकर्णी (50) की पारियों से महाराष्ट्र की पूरी टीम दिन का खेल समाप्त होने के समय 85.5 ओवरों में 313 के स्कोर पर सिमट गई। चंड़ीगढ के लिए जगजीत सिंह और अभिषेक सैने ने तीन-तीन विकेट लिये। विशु कश्यप और रमन बिश्नोई को दो-दो विकेट मिले।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित