रायपुर , नवंबर 11 -- दिल्ली में हुए धमाके को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि देश की राजधानी में विस्फोट की यह घटना मोदी सरकार की नाकामी और सुरक्षा तंत्र की कमजोरी को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए, लेकिन इसके बजाय वह सिर्फ बयानबाजी में लगी हुई है।
दीपक बैज ने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में थी, तब हर आतंकी घटना के बाद तत्कालीन केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराती थी। लेकिन अब जब वही घटनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हो रही हैं, तो केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि प्रधानमंत्री खुद कह रहे हैं कि यह एक बड़ी साजिश है, तो फिर सरकार इस साजिश का पर्दाफाश क्यों नहीं कर पा रही?प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि मोदी सरकार के शासनकाल में पुलवामा, पठानकोट, पहलगाम जैसी कई बड़ी आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन इन सभी मामलों में दोषियों को सजा देने में केंद्र सरकार पूरी तरह असफल रही है। उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह हर बार कहते हैं कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, लेकिन आज तक किसी भी घटना का सच सामने नहीं आया। पुलवामा में 350 किलो आरडीएक्स कैसे पहुंचा, कौन लाया, यह आज तक देश नहीं जान सका।"श्री बैज ने कहा कि भाजपा सरकार केवल बयान देने और राजनीतिक लाभ उठाने में व्यस्त है, जबकि देश की सुरक्षा लगातार दांव पर लगी है। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार इस घटना की गहन जांच करवाए, दोषियों को कड़ी सजा दे और देश की जनता को भरोसा दिलाए कि आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देशवासी अब केवल बयान नहीं, ठोस कार्रवाई चाहते हैं - क्योंकि देश की सुरक्षा किसी भी राजनीतिक दल से बड़ी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित