सहारनपुर , नवंबर 4 -- सहारनपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी ने आज बताया कि उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात करके दिल्ली से देहरादून के बीच 13 हजार करोड़ की लागत से 210 किलोमीटर लंबे बनाए गए दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे हाइवे को शुरू कराए जाने की मांग की थी।

श्री गडकरी ने उन्हें बताया कि दिसंबर माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। गडकरी ने बताया कि सहारनपुर में गणेशपुर से लेकर कालीडोट मंदिर यानि देहरादून के आशारोड़ी तक बनाए गए 12 किलोमीटर लंबे गलियारे का कुछ निर्माण कार्य नवंबर तक पूरा हो जाएगा और पूरा एक्सप्रेस-वे दिसंबर के पहले सप्ताह तक तैयार हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित