नयी दिल्ली , दिसंबर 27 -- दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार रात अपने एक खास ऑपरेशन आघात 3.0 के तहत चलाए गए एक बड़े अभियान में, वाहन चोरों, अवैध जुआरियों और ड्रग्स तथा शराब से संबंधित तथा अन्य प्रकार के अपराधों में शामिल 1,306 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
यह अभियान जिले भर में अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाया गया था। ऑपरेशन के दौरान, आर्म्स एक्ट, एक्साइज एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और गैंबलिंग एक्ट सहित विभिन्न कानूनों के तहत 285 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त, निवारक उपायों के तहत 504 लोगों को पकड़ा गया, जबकि 116 सूचीबद्ध ' आपरधिक चरित्र' को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने 10 संपत्ति और 5 वाहन चोरों को भी गिरफ्तार किया।
इन लोगों से जब्त सामान में 21 देशी पिस्तौल, 20 कारतूस और 27 चाकू जैसी चीजें शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, अधिकारियों ने 12,258 क्वार्टर अवैध शराब और 6.01 किलोग्राम गांजा जब्त किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित