नयी दिल्ली , अक्टूबर 10 -- थोक जिंस बाजार में शुक्रवार को गेहूँ, चावल और खाद्य तेलोें में मांग के समर्थन से तेजी का रुख रहा, जबकि दाल-दलहनों में मिले-जुले रुख के बीच मूंग और मसूर के भाव चढ़ गए थे।

बाजार में चीनी और गुण में भी हल्की तेजी दर्ज की गयी।

विदेशी बाजारों में पाम ऑयल दिसंबर वायदा मलेशिया शुक्रवार को चार रिंगिट यानी 0.09 प्रतिशत नरमी के साथ 4595 रिंगिट प्रति टन पर था।

विदेशी बाजारों में अमेरिकी सोया ऑयल फ्यूचर में भी नरमी दिखी और शाम को भी भाव 0.87 प्रतिशत गिरावट के साथ 50.50 प्रति इकाई पर था।

चावल और गेहूँ के भाव आज प्रति क्विंटल क्रमशः चार और छह रुपए चढ़े हुए थे।

दालों में चना, अरहर, उड़द में हल्की गिरावट दर्ज की गई, जबकि इसके विपरीत मूंग में चार रुपए और मसूर में लगभग 12 रुपए की तेजी दिखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित