नयी दिल्ली , नवंबर 18 -- दिल्ली जिंस बाजार में बुधवार को सामान्य कारोबार के बीच मांग के समर्थन से चावल और गेहूं में तेजी का रुख दिखा जबकि विदेशों से नरमी के संकेतों के बीच ज्यादातर खाद्य तेलों के भाव नीचे थे।
दालों में भी मसूर को छोड़ कर कुल मिला कर नरमी का रुख दर्ज किया गया।
औसत दर्जे के चावल का भाव 13 रुपये गिर गया जबकि गेहूं में दो रुपये प्रति क्विंटल की नरमी दिखी। विभिन्न दालों के भाव चार रुपये से दस रुपये तक नीचे बोले गये जबकि दल मसूर में दो रुपये के दायरे में तेजी दिखी।
विदेशों में पाम आयल और सोयाबीन आयल के वायदा भावों में मिले जुले रुख के बीच स्थानीय बाजारों में सूरजमुखी को छोड़ कर ज्यादातर खाद्य तेलों में गिरावट का रुख रहा। सरसों तेल में सबसे अधिक 44 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गयी । तेल मूंगफली , वनस्पति, सोया और पाम आयल में क्रमश: 10 रुपये, 20, 7 और 17 रुपये प्रतिक्विंटल की गिरावट दर्ज की गयी।
मलेशिया वायदा बाजार में पाम आयल वायदा भाव प्रति क्विंटल 43 रिंगिट (1.02 प्रतिशत) तेज हो कर 4252 रिंगिट पर चल रहा था। अमेरिकी जिंस वायदा में सोयाबीन तेल 0.58 डॉलर यानी 1.11 प्रतिशत गिर कर 51.62 डालर प्रति पौंड पर चल रहा था।
गुड़ का भाव रेवड़ी गजक इकाइयों की मांग के समर्थन में 9 रुपये प्रति क्विंटल मजबूत रहा जबकि चीनी करीब करीब पिछले दिन के स्तर पर बनी हुई थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित