नयी दिल्ली , नवंबर 8 -- दिल्ली थोक जिंस बाजार में आवक बढ़ने के साथ चावल और दाल दलहनों में तेज गिरावट दर्ज की गयी। गेहूं में भी नरमी का रुख देखा गया।

घरेलू खाद्य तेलों में भी गिरावट का रुख रहा लेकिन पाम आयल और सोया तेल में तेजी रही। गुड़ और चीनी में रुख मिला जुला रहा।

आवक में सुधार के बीच स्थानीय मंडियों में औसत दर्जे का चावल 109 रुपये टूट कर 3741.99 रुपये क्विंटल पर आ गया। गेहूं 2846.09 पर 20 रुपये टूट गया और आटे में भी 8 रुपये क्विंटल की नरमी देखी गयी।

मौसम में बदलाव और फल-सब्जियों की आपूर्ति में तेजी के बीच दलहन के कमजोर उठाव के बीच दाल चना में प्रति क्विंटल 96 रुपये की तेज गिरावट दर्ज की गयी जबकि तुअर 81 रुपये नरम हो गयी। उड़द, मूंग और मसूर की दालों में क्रमश:28, 81 और 82 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दिखी।

खाद्य तेलों में मूंगफली में प्रति क्विंटल छह रूपये, सरसों में 45 रुपये , वनस्पति में 113 रुपये और तेल सूरजमुखी में 50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दिखी।

सोया तेल 24 रुपये और पाम आयल 23 रुपये क्विंटल तेजी में रहा ।

मिले जुले रुख के बीच जहां गुड़ में प्रति क्विंटल 39 रुपये की गिरावट रही वहीं चीनी की बोली 6 रुपये तेज रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित