नयी दिल्ली , दिसंबर 15 -- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक विशेष अभियान 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' के दौरान 24,000 से ज़्यादा गाड़ियों का चालान किया और 144 गाड़ियों को ज़ब्त किया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली पुलिस ने पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा के निर्देश पर एक दिसंबर को यह अभियान शुरू किया था। ट्रैफिक प्रबंधन विभाग ने यह दो हफ़्ते तक चलने वाला अभियान स्थानीय पुलिस स्टेशनों और पीसीआर इकाइयों के साथ मिलकर चलाया।
ट्रैफिक प्रबंधन के पुलिस उपायुक्त शशांक जायसवाल ने कहा, "इस अभियान में शहर भर के पहचाने गये हॉटस्पॉट पर बार-बार और गंभीर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर ध्यान दिया गया।"अभियान की रणनीति के तहत, ट्रैफिक और स्थानीय पुलिस कर्मियों को रोज़ाना दो घंटे के लिये बहु-स्तरीय संरचनाओं में तैनात किया गया। इससे व्यस्त चौराहों, बाज़ारों और दुर्घटना संभावित इलाकों जैसे चुनिंदा स्थानों पर सभी प्रवेश और निकासी की जगहों को प्रभावी ढंग से सील कर दिया गया। श्री जायसवाल ने कहा, "इससे यह सुनिश्चित हुआ कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले कार्रवाई से बच न सकें।"आंकड़ों के अनुसार, इस कार्रवाई में कुल 24,841 चालान जारी किये गये। इस दौरान बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वाले, तीन लोगों के साथ दो-पहिया वाहन चलाने वाले, शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले, गलत दिशा में गाड़ी चलाने वाले, लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले, ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वाले और गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों पर कार्रवाई की गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित