नयी दिल्ली , नवंबर 18 -- दिल्ली थोक बाजार में मंगलवार को सामान्य कारोबार के बीच गेहूं और चावल में हल्की तेजी दिखी।

दाल दलहनों और खाद्य तेलों में मिला-जुला रुख रहा। गेहूं-चावल में 15 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दिखी, जबकि गेहूं और आटा (गेहूं) दो-एक रुपये कीतेजी में थे।

दालों में चना और तूअर में क्रमश: पांच रुपये और 26 रुपये प्रति क्विंटल की नरमी रही, जबकि उड़द और मूंग के भाव नौ रुपये से लेकर 14 रुपये तक चढ़े हुए थे।

चीन द्वारा अमेरिका से सोयाबीन की खरीद शुरू होने के समाचारों के बीच वैश्विक बाजारों में सोयाबीन तेल और पाम आयल की कीमतें तेजी पर हैं। इसके बावजूद स्थानीय बाजार में वनस्पति, सोया और पाॅम तेल में आज नरमी दिखी। इसके विपरीत मूंगफली और सरसों तेल में 22 रुपये तथा 35 रुपये चढ़े हुए थे। चीनी और गुड़ थोड़े घट-बढ़ के साथ करीब-करीब कल के स्तर पर थे।

वैश्विक बाजारों में पाॅम आयल और सोयाबीन में तेजी बनी हुई थी। मलेशिया में पॉम आयाल के निकटतम वायदा भाव 58 रिंगिट यानी 1.40 प्रतिशत की तेजी के 4209 रिंगिट प्रति टन और अमेरिकी जिंस बाजार में सोया तेल दिसंबर वायदा 0.70 डालर यानी 1.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 51.85 डालर के भाव पर चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित