नयी दिल्ली , दिसम्बर 08 -- दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली जल बोर्ड के 10 मानक तापमान एवं दाब (एसटीपी) के आधुनिकीकरण के नाम पर लगभग 17.70 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर आरोपपत्र दाखिल करने का स्वागत किया गया है और उम्मीद जतायी है कि इस मामले में अभियुक्तों को शीघ्र सजा मिलेगी।

श्री सचदेवा ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि ईडी द्वारा अरविंद केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में दिल्ली जल बोर्ड के 10 एसटीपी के आधुनिकीकरण के नाम पर हुए लगभग 17.70 करोड़ रुपये के घोटाले में तत्कालीन जल मंत्री सत्येंद्र जैन एवं जल बोर्ड के तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) उदित प्रकाश पर आरोपपत्र दायर किया जाना स्वागत योग्य है।

उन्होंने कहा कि श्री जैन और अन्य लोगों पर पर एसटीपी घोटाले में आरोपपत्र के दायर होने से केजरीवाल सरकार में हुए एक बड़े घोटाले में अभियुक्तों को शीघ्र सजा होने की उम्मीद जगी है।

उन्होंने कहा कि यह मामला और इस पर दायर आरोपपत्र बेहद मजबूत हैं क्योंकि इस 17.70 करोड़ रुपए के जल बोर्ड से गबन के मामले में श्री जैन और अन्य अभियुक्तों की 15.36 करोड़ रुपए की सम्पति को भी संलग्न करके न्यायालय को सूचित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित