नयी दिल्ली , दिसम्बर 4 -- दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने कहा कि दिल्ली को साफ, स्वस्थ और पर्यावरण अनुकूल बनाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।

श्री सूद ने आज हरि नगर विधानसभा के वार्ड संख्या 99 में विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी मंत्री और विधायक दिल्ली भर में नियमित रूप से ऐसे स्थानों का दौरा कर निरीक्षण रहे हैं जहां पर साफ सफाई, कूड़ा प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है ताकि कचरा समय पर उठे, नागरिकों को होने वाली असुविधा कम हो और क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था बेहतर हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित