नयी दिल्ली , अक्टूबर 01 -- रेलवे ने बुधवार से दिल्ली में तुगलकाबाद से कोलकाता के बीच परीक्षण के तौर पर एक समयबद्ध कंटेनर ट्रेन सेवा शुरू की जो 120 घंटे में यह दूरी तय करेगी।
भारतीय रेल ने एक बयान में कहा कि यह सेवा ग्राहकों के लिए उनके समयावधि की दृष्टि से संवदेनशील माल की ढुलाई के लिए सुविधाजनक होगी।
रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय कंटेनर निगम लि की यह सुनिश्चित पारगमन समय वाली विशेष कंटेनर ट्रेन सेवा का परिचालन अभी पायलट आधार पर तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन से कोलकाता के शालीमार स्टेशन के बीच शुरू किया गया है। इसे आगरा और कानुपर स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा। इन स्टेशनों पर ग्राहक सामान चढा-उतार सकेंगे। दिल्ली से कोलकाता पहुंचने में यह ट्रेन 120 घंटे का समय लगायेगी।
यह सेवा अभी सप्ताह में दो बार उपलब्ध होगी और कंटेनर ट्रेन प्रत्येक बुधवार और शनिवार को दिल्ली से प्रस्थान करेगी। ग्राहकों को तुगलकाबाद से कानपुर तक खाली वैगन ढुलाई शुल्क में छूट का लाभ मिलेगा, जिससे लागत कम होगी।
रेलवे ने कहा है कि इस सुनिश्चित ट्रांजिट ट्रेन सेवा का शुभारंभ एक अधिक कुशल और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार आपूर्ति श्रृंखला पारिस्थितिकी तंत्र की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित