नयी दिल्ली , दिसंबर 08 -- जेएसडब्ल्यू-जीएमआर के मालिकाना हक वाली दिल्ली कैपिटल्स ने राष्ट्रीय राजधानी में जमीनी स्तर पर क्रिकेट प्रतिभा की खोज के लिए सोमवार को इंटर-स्कूल टी-20 टूर्नामेंट डीसी स्कूल कप का शुभारंभ किया।
दो हफ्ते आठ से 23 दिसंबर तक दिल्ली में चलने वाले टूर्नामेंट के सभी मैच जीएमआर एयरोसिटी ग्राउंड में होंगे। ग्रैंड फाइनल दिल्ली कैपिटल्स के होम वेन्यू, अरुण जेटली स्टेडियम में होगा, जो स्कूली बच्चों को एक सच्चा सपना सच होने जैसा अनुभव देगा। टूर्नामेंट में कुल 27 मैच खेले जायेगे। प्रत्येक दिन दो मैच होंगे।
पहले एडिशन में दिल्ली के 18 स्कूल लड़कों और लड़कियों दोनों कैटेगरी में मुकाबला करेंगे। इसमें चार टीमों वाला एक खास लड़कियों का टूर्नामेंट भी शामिल है, जिसे ऐसे समय में शुरू किया गया है जब महिला क्रिकेट के प्रति उत्साह अपने चरम पर है। यह पहल न केवल युवा लड़कियों को एक सार्थक प्रतिस्पर्धी मंच प्रदान करती है, बल्कि जमीनी स्तर पर महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के दिल्ली कैपिटल्स के व्यापक प्रयासों को भी मजबूत करती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित