नयी दिल्ली , दिसंबर 14 -- दिल्ली में शाहदरा के विवेक विहार इलाके में एक घर में आग लगने से एक शिशु की मौत हो गई और उसकी चार साल की बहन गंभीर रूप से झुलस गयी।
पुलिस ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि दो बच्चों को गंभीर रूप से जलने के कारण लाया गया है।
शाहदरा के पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने कहा, "हमें शनिवार को अस्पताल से आग लगने की घटना के बारे में फोन आया, जिसके बाद तुरंत टीमें मौके पर भेजी गईं। घायल बच्चों की पहचान परी (4) और अंश (1) के रूप में हुई, जो झिलमिल के राजीव कैंप इलाके के रहने वाले हैं। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, दोनों बच्चों को आग लगने से जलने की चोटें आईं।"उसी दिन बाद में, अस्पताल ने पुलिस को बताया कि एक साल के लड़के की इलाज के दौरान चोटों के कारण मौत हो गई। बच्चों की मां निशा ने उन्हें बताया कि यह घटना खाना बनाते समय हुई।
श्री गौतम ने कहा, "उन्होंने बताया कि वह कुछ देर के लिए बाथरूम गई थीं, और बच्चों को कमरे में अकेला छोड़ दिया था।"उनके बयान के अनुसार, बिस्तर गैस स्टोव से लगभग डेढ़ फीट की दूरी पर था। उन्होंने बताया कि जब वह लगभग 15 मिनट बाद लौटीं, तो उन्होंने देखा कि बिस्तर में आग लगी हुई थी और दोनों बच्चे जल गये थें।
पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों की मदद से बच्चों को तुरंत इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित