नयी दिल्ली , नवंबर 08 -- दिल्ली के रोहिणी स्थित रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास लगी भीषण आग में एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई, जबकि एक अन्य बुरी तरह झुलस गया।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगभग 500 झुग्गियों तक फैल गई। मुन्ना नाम के एक व्यक्ति की आग में जलकर मौत हो गई, जबकि राजेश नाम का एक अन्य व्यक्ति झुलस गया।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस घटना में कम से कम 400 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। आग लगने की सूचना रात 10:56 बजे मिली, जिसके बाद कई दमकल गाड़ियां और अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी तथा आग को और फैलने से रोकने के लिए अतिरिक्त दमकल गाड़ियों को तैयार रखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित