नयी दिल्ली , नवंबर 02 -- दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने प्रदूषण के मुद्दे पर कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा है और कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि लगभग दो दशकों तक दिल्लीवासी प्रदूषण की मार झेलते रहे, तब वह नहीं बोली और अब उन्हें दिल्ली के प्रदूषण की चिंता सताने लगी है।
श्री सचदेवा ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए रविवार को कहा कि दिल्लीवासी भली-भांति जानते हैं कि वर्ष 2009 के आसपास कांग्रेस सरकार के शासनकाल में ही दिल्ली पहली बार गैस चैंबर में तब्दील हुयी थी और वर्ष 2022 तक पंजाब में सत्ता में रही कांग्रेस सरकार की लापरवाही के कारण बड़े पैमाने पर पराली जलाने की घटनाएं हुईं, जिससे दिल्लीवासियों की परेशानी और बढ़ गयी।
उन्होंने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि श्रीमती वाड्रा ने न तो अपनी पार्टी के शासनकाल में और न ही आम आदमी पार्टी के कुशासन के दौरान दिल्ली के प्रदूषण को लेकर कभी कोई आवाज उठाई, लेकिन अब जब भाजपा सरकार दिन-रात मेहनत कर वायु और जल प्रदूषण दोनों को कम करने की कोशिश कर रही है, तब वह सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से टिप्पणी कर रही हैं।
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष ने कहा कि यह नैतिक और राजनीतिक रूप से उचित होता कि यदि श्रीमती वाड्रा यह देख लेतीं कि वर्ष 2025 में लगभग एक दशक बाद सर्दियों के प्रदूषण पर सबसे बेहतर नियंत्रण रहा और यह भाजपा सरकार के प्रयासों से संभव हुआ है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित