नयी दिल्ली , नवंबर 17 -- दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राजनीतिक वास्तविकता को उजागर करने के लिए 'महारानी सीजन-4' की सराहना की है।

इस वेबसीरीज का प्रीमियर गत 07 नवंबर को सोनी लाइव पर हुआ था।

श्री केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर समकालीन राजनीति की 'घिनौनी सच्चाई' को चित्रित करने के लिए इस सीरीज की सराहना की। उन्होंने ऐसे मुद्दों को पर्दे पर लाने के लिए महारानी के कलाकारों के साहस की सराहना करते हुए लोगों से अर्ज किया, "आपको सोनी लिव पर महारानी 4 वेबसीरीज जरूर देखनी चाहिए। यह आज की राजनीति की घिनौनी सच्चाई को उजागर करती है। साहस दिखाने के लिए पूरी टीम को बधाई।"उल्लेखनीय है कि 'महारानी 4' रानी भारती (हुमा कुरैशी) की कहानी है, जो बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होने के बाद प्रधानमंत्री के साथ तनावपूर्ण सत्ता संघर्ष से जूझती है। इस सीजन में कहानी बिहार से आगे बढ़कर राष्ट्रीय राजनीतिक मंच पर पहुंचती है, जहां सत्ता के खेल, विश्वासघात और व्यक्तिगत संघर्षों को दर्शाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित