नयी दिल्ली , नवंबर 18 -- दिल्ली में मंगलवार सुबह पटियाला हाउस कोर्ट और साकेत जिला अदालतों में बम की आशंका के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई की और लोगों को वहां से हटा दिया गया।

दोनों अदालत परिसरों में बम निरोधक दस्ते तुरंत तैनात कर दिये गये और अधिकारी परिसर की सुरक्षा में जुट गये।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गयी है और आपातकालीन कार्रवाई दल कई अदालत भवनों की तलाशी ले रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है।

सुरक्षा संबंधी चिंताओं को देखते हुए, अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर अदालती कार्यवाही अस्थायी रूप से स्थगित कर दी है और परिसर में आम लोगों की पहुंच प्रतिबंधित कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित