नयी दिल्ली , नवंबर 25 -- राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके ज्वाला नगर में एक चार मंजिला मकान की नयी बनी छत ढह जाने से एक महिला सहित कम से कम पांच लोग घायल हो गए। एक दमकल अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, उन्हें सुबह करीब 9:50 बजे घटना के बारे में एक कॉल मिली। इसके बाद अग्निशमन की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। टीम ने यह पता लगाने के लिए बचाव अभियान शुरू किया गया कि क्या मलबे में कोई फंसा हुआ है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि परिवार के एक सदस्य अविनाश ने कहा कि तीसरी मंजिल पर एक हॉल बनाने के लिए निर्माण कार्य चल रहा था, तभी छत गिर गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित