नयी दिल्ली , नवंबर 10 -- मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग में अपनी बहन की नौकरी सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने सोमवार को कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के निवासी लोकेंद्र के रूप में हुई है। वह अपनी बहन के लिए राज्य के शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर गत जुलाई से जंतर -मंतर पर प्रदर्शन कर रहा था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "उसने पहले भी इसी मांग को लेकर जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया था। उसका एक रिश्तेदार मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग में चपरासी के पद पर कार्यरत था। वर्ष 2019 में उसकी मृत्यु के बाद लोकेंद्र अपनी बहन को अनुकंपा के आधार पर विभाग में नौकरी देने का सरकार से आग्रह कर रहा था। आज सुबह करीब नो बजे उसने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।"घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुँची और लोकेंद्र को गोली लगने के बाद मृत अवस्था में पड़ा पाया । पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और जरुरी कानूनी औपचारिकताएँ पूरी होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सौंप दिया जाएगा।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जाँच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित