नैनीताल , जनवरी 11 -- उत्तराखंड के भीमताल में रविवार को एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गयी। छात्रों से भरा दिल्ली का एक टेम्पो ट्रेवलर खाई में जा गिरा जिसमें चार छात्र घायल हो गये। जिन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को छात्रों से भरा हुआ एक टेम्पों ट्रेवलर दिल्ली से भीमताल घूमने के लिये आया था। बताया जा रहा है कि बोहराकून गांव के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 40 मीटर खाई में जा गिरा।

बताया जा रहा है कि टेम्पो ट्रैवलर में 24 छात्रों के साथ ही कुल 27 लोग सवार थे। टेम्पों के खाई में गिरने से चीख पुकार मच गयी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी को खाई से बाहर निकाला गया।

बताया जा रहा है कि दुर्घटना में घायल चार छात्रों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है। बाकी की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित