चंडीगढ़ , नवंबर 05 -- पंजाब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता प्रितपाल सिंह बलियावाल ने बुधवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत वर्षगांठ के पावन अवसर पर ऐतिहासिक चांदनी चौक क्षेत्र का नाम बदलकर 'सीस गंज'रखा जाये।

श्री बलियावाल ने इसके साथ ही, उनके संग शहीद हुए तीन महान सिख शहीदों, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दयाला जी के नाम पर आसपास के मेट्रो स्टेशनों का नामकरण किया जाये।

उन्होंने लिखा है कि गुरु नानक देव जी की 556वीं जयंती के अवसर पर वह एक सिख और भारतीय नागरिक के रूप में गहरी श्रद्धा और सम्मान के साथ यह पहल कर रहे हैं, ताकि देश की आने वाली पीढ़ियां 'हिंद की चादर' गुरु तेग बहादुर जी की महान शहादत से परिचित हो सकें। उन्होंने मुगल शासक औरंगज़ेब के शासनकाल (1675) में हुए धार्मिक उत्पीड़न और जबरन धर्म परिवर्तन के दौर का उल्लेख करते हुए बताया कि उस समय 500 से अधिक कश्मीरी पंडितों ने पंडित कृपा राम के नेतृत्व में आनंदपुर साहिब जाकर गुरु साहिब से धर्म रक्षा की गुहार लगायी थी।

इसके उत्तर में गुरु तेग बहादुर ने 'सरबत दा भला' (सबके कल्याण) की भावना से ज़ुलम और अत्याचार के खिलाफ अपना बलिदान देने के निर्णय लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित