चेन्नई , अक्टूबर 06 -- जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सोमवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 67वें मैच में दबंग दिल्ली ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 29-26 के अंतर से हरा दिया। यह इस सीजन में दिल्ली की 10वीं और लगातार चौथी जीत है। इसके साथ दिल्ली ने अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।दूसरी ओर, जयपुर को 12 मैचों में छठी हार मिली है। दिल्ली के लिए डिफेंस में संदीप ने सात अंक के साथ प्रभावित किया जबकि आशू ने 8 और नीरज ने चार अंक लिए। फजल ने भी तीन शिकार किए। जयपुर के लिए रेजामीरबघेरी औऱ दीपांशु ने हाई-5 लगाए। इस मैच में जयपुर के रेडर नहीं चले और यही कारण था कि उसे लगातार दूसरी हार मिली।
आशू ने सुपर रेड के साथ दिल्ली को शानदार शुरुआत दिलाई लेकिन अगली रेड पर दिपांशु ने उन्हें लपक लिया। इसके बाद फजल ने डिफेंस में हाथ दिखाते हुए दो बार आशू को रिवाइव कराया लेकिन दोनों ही मौकों पर जयपुर के डिफेंस ने उन्हें लपक लिया। 10वें मिनट में मीतू ने डू ओर डाई रेड पर अंक लेकर स्कोर 5-5 कर दिया। औऱ फिर दिपांशु ने नीरज को लपक पहली बार जयपुर को मैच में लीड दिला दी।
ब्रेक के बाद सुरजीत ने डू ओर डाई रेड पर साहिल को लपक स्कोर 6-6 कर दिया। फिर लंबे समय बाद आशू ने लगातार दो अंक लेकर दिल्ली को लीड में ला दिया। हालांकि अगली रेड पर सुपर टैकल की स्थिति में वह लपक लिए गए। स्कोर 9-9 हो गया था। इसके बाद स्कोर 10-10 हुआ लेकिन फिर अंजिंक्य दो अंक की रेड के साथ जयपुर को सुपर टैकल की स्थिति में ले आए लेकिन रेजा ने आशू को लपक हाफटाइम तक जयपुर को 13-12 की लीड दिला दी।
हाफाटाइम के बाद नीरज ने रेजा को बाहर कर आशू को रिवाइव करा लिया। अगली रेड पर भी नीरज ने अंक लिया और फिर आशू ने जयपुर को आलआउट कर दिल्ली को 18-16 की लीड दिला दी। इसके बाद दिल्ली ने पिछली रेड पर दो अंक लेने वाले रेडू का शिकार किया लेकिन जयपुर ने आशू को लपक इसका जवाब दिया। इस बीच दिल्ली ने दबाव बनाया और 30 मिनट के बाद चार अंक की लीड बना ली।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित