अलुर , दिसंबर 31 -- कप्तान बिप्लब सामंत्रे (72) की अर्धशतकीय पारी के बाद देबब्रत प्रधान और संबित बरल (तीन-तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत ओडिशा ने बुधवार विजय हजारे ट्राफी एलीट ग्रुप डी मुकाबले में दिल्ली को 79 रनों से शिकस्त दी।

आज यहां टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ओडिशा ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 272 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। कप्तान बिप्लब सामंत्रे ने 74 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के उड़ाते हुए 72 रनों की पारी खेली। इसके अलावा गोविंदा पोद्दार (35), स्वास्तिक समल (28), ओम टी मुंडे (26), संबित बरल (17), राजेश मोहंती, आशीर्वाद स्वैन (13), संदीप पटनायक (13), (नाबाद 17) और देबब्रत प्रधान ने (नाबाद 22) रनों का योगदान दिया। दिल्ली के लिए ऋतिक शौकीन ने चार विकेट लिये। प्रिंस यादव को दो विकेट मिले। नीतीश राणा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित