पटना , जनवरी 15 -- भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि अब दिल्ली की तर्ज पर मुंबई में भी बिहार भवन का निर्माण कराया जायेगा, जिसके निर्माण से संबंधित विस्तृत योजना तैयार कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि भवन निर्माण विभाग की ओर से मुंबई के एलिफिंस्टन एस्टेट (मुंबई पोर्ट ट्रस्ट क्षेत्र) में बिहार भवन के निर्माण की योजना बनाई गई है। यह भवन बेसमेंट समेत करीब 30 मंजिला होगा और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त रहेगा। इस परियोजना के लिये मंगलवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में 314 करोड़, 20 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है, जिससे निर्माण कार्य को तेज़ी मिलेगी।

सचिव कुमार रवि ने कहा कि प्रस्तावित बिहार भवन में सरकारी कार्यों, बैठकों के साथ- साथ आवासन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। खास बात यह है कि कैंसर जैसे गंभीर रोगों के इलाज के लिये बिहार से मुंबई आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के ठहरने की विशेष व्यवस्था इस भवन में की जायेगी।

उन्होंने इसे बिहार की प्रगति और जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय बताते हुये कहा कि यहां मरीजों और उनके परिजनों के लिये डोरमेट्री समेत कई विशेष सुविधायें भी विकसित की जायेंगी।

उल्लेखनीय है कि मुंबई में बनने वाला यह बिहार भवन करीब 0.68 एकड़ भूमि पर निर्मित होगा। इसकी ऊंचाई जमीन से 69 मीटर होगी। भवन में कुल 178 कमरे होंगे। मरीजों और उनके परिजनों के लिये 240 बेड की क्षमता वाला डोरमेट्री बनाया जायेगा। इसके अलावा सेंसर आधारित स्मार्ट ट्रिपल और डबल डेकर पार्किंग सिस्टम विकसित किया जायेगा, जिसमें एक समय में 233 वाहनों की पार्किंग की सुविधा होगी। भवन में 72 सीटों वाला कॉन्फ्रेंस हॉल, कैफेटेरिया, मेडिकल रूम और अन्य आवश्यक सुविधायें भी उपलब्ध कराई जायेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित