नयी दिल्ली , नवम्बर 05 -- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने ऐतिहासिक और सांप्रदायिक एकता के प्रतीक मुगलकालीन महोत्सव 'फूल वालों की सैर' के इस वर्ष रद्द किए जाने को लेकर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर तीखा प्रहार किया है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. नरेश कुमार ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर दिल्ली की उस साझा संस्कृति को कमजोर करने का आरोप लगाया और कहा कि इस फैसले से दिल्ली की गंगा-जमुनी तहज़ीब और भाईचारे की भावना पर सीधा प्रहार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित