नयी दिल्ली , नवंबर 10 -- राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार शाम को लालकिले मेट्रो स्टेशन के सामने कार में हुए जबरदस्त विस्फोट की घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने प्रभावित लोगों और उनके परिजनों की मदद के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक लापता व्यक्तियों की जानकारी के लिए दिल्ली पुलिस इमरजेंसी नंबर 112 (24 घंटे सक्रिय) पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 011-22910010 या 011-22910011 पर भी जानकारी ली जा सकती है। घायलों के बारे में जानने के लिए लोक नायक जय प्रकाश (एनएनजेपी) अस्पताल के नंबर 011-23233400 और इमरजेंसी 011-23239249 उपलब्ध हैं , जहां ज्यादातर घायलों को भर्ती किया गया है। पीड़तों के परिजन अपनों का पता लगाने के लिए अस्पताल जाकर या फिर फाेन पर पूछताछ कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आपातकालीन सेवाओं के लिए दिल्ली फायर सर्विस का नंबर 101 और एम्बुलेंस के लिए 102 या 108 पर डायल किया जा सकता है। यदि किसी घायल को एम्स में स्थानांतरित किया गया है तो उसके बारे में पता लगाने के लिए परिजन 011-26594405 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा लापता महिलाओं या लड़कियों के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 या 181 भी जारी किए गए हैं।
दिल्ली पुलिस ने लापता लोगों के लिए लाल किला थाने में एक विशेष डेस्क भी स्थापित किया है, जहां फोटो के साथ शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से धैर्य बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों से बचने की अपील की है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि पुलिस हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह से तत्पर है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित