महराजगंज , नवंबर 10 -- दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट की गंभीर घटना के बाद भारत-नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।

इस घटना के मद्देनजर महराजगंज जिले के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं। सीमा पर आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गहनता से जांच की जा रही है। बिना पहचान पत्र की पुष्टि के किसी को भी भारतीय सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है।

सीमा पर तैनात एसएसबी, इमिग्रेशन, कस्टम और पुलिस की संयुक्त टीमें लगातार वाहनों की तलाशी ले रही हैं। विशेष रूप से नेपाल से भारत आने वाले वाहनों और यात्रियों की जांच डॉग स्क्वायड व अत्याधुनिक स्कैनिंग मशीनों की मदद से की जा रही है। सीमा क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देश पर जनपद के सभी थानों को अलर्ट किया गया है। थाना क्षेत्रों में पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है और संवेदनशील स्थानों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। खुफिया विभाग को भी सक्रिय कर संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि यह कदम एहतियातन उठाया गया है ताकि किसी भी प्रकार की आतंकी या अवैध गतिविधि को सीमावर्ती क्षेत्र से भारत में प्रवेश करने से पहले ही रोका जा सके। स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस या सुरक्षा बलों को दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित