नयी दिल्ली , अक्टूबर 24 -- वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के तहत काम करने वाली एजेंसी राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में नशीले पदार्थों में लिप्त एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए करीब 109 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री जब्त की है।

इस सिलसिो में 26 विदेशी नागरिक गिरफ्तार किये गये हैं।

शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई जारी है। अब तक की कार्रवाई में 16.27 किलोग्राम मेथामफेटामाइन, 7.9 किलोग्राम कोकीन, 1.8 किलोग्राम हेरोइन, 2.13 किलोग्राम गांजा और 115.42 किलोग्राम प्रीकर्सर रसायन जब्त किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत लगभग 108.81 करोड़ रुपये तक आंकी गयी है।

डीआरआई ने इस नेटवर्क के खिलाफ इसी सप्ताह मंगलवार और बुधवार ( 21 से 23 अक्टूबर) तक एक समन्वित अभियान चलाया ।अधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा में ऊँची आवासीय इमारतों के पास एक सुनसान खेत में चाेरी छुपे मेथामफेटामाइन बनाने के एक ठिकाने पर छापा मारा। वहां उन्हें 11.40 किलोग्राम मेथामफेटामाइन और इसे बनाने में इस्तेमाल होने वाले 110.923 किलोग्राम रसायन मिले। इस नेटवर्क के मुख्य संचालक को गुरुग्राम स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.33 किलोग्राम मेथामफेटामाइन बरामद की गयी।

इसी अभियान के दौरान आगे की कार्रवाई में डीआरआई अधिकारियों ने पश्चिमी दिल्ली में संकरी गलियों और घनी आबादी वाले में छापा मार कर 7.79 किलोग्राम कोकीन, 1.87 किलोग्राम हेरोइन, 3.54 किलोग्राम मेथामफेटामाइन, 2 किलोग्राम गांजा, 0.15 किलोग्राम मेथाक्वालोन और मादक पदार्थों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले 4.50 किलोग्राम रसायन, 37 लाख रुपये नकद बरामद किये हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार वहां कार्रवाई के दौरान, अधिकारियों को बड़ी संख्या में ऐसे लोगों का सामना करना पड़ा जो कार्रवाई में बाधा डालने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान सबूत नष्ट किये जाने के जोखिम के बावजूद, डीआरआई टीम ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर संयम और रणनीतिक सूझबूझ के साथ परिसर को सफलतापूर्वक घेरे में लेकर तलाशी पूरी की।

तलाशी के दौरान वहां से कई संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

डीआरआई के अनुसार इस अभियान में उसके अधिकारियों को विभिन्न अधिकार क्षेत्रों (नोएडा (उत्तर प्रदेश), गुरुग्राम (हरियाणा) और दिल्ली) और चुनौतीपूर्ण जगहों पर कार्रवाई करनी पड़ी । यह जटिल अभियान खुफिया जानकारी और विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के बीच समन्वय से किया गया।

डीआरआई ने कहा कि इस मामले में आगे की जाँच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित