नयी दिल्ली , अक्टूबर 31 -- इस साल जनवरी से अगस्त के बीच दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर पिछले आठ सालों में सबसे अच्छा रहा।

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में इस साल एक्यूआई का औसत 170 रहा, जबकि पिछले साल जनवरी-अगस्त की अवधि में यह 184 था। वहीं, 2023 में 172, 2022 में 187, 2021 में 179, 2020 में 156, 2019 में 192 और 2018 में 201 था। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान, 2020 में एक्यूआई गिरकर एक सौ सैंतालीस पर आ गया था।

मंत्रालय के अनुसार इस साल जनवरी से अगस्त की अवधि में एक भी दिन ऐसा नहीं होगा, जब औसत एक्यूआई 400 से अधिक हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित