नयी दिल्ली , अक्टूबर 01 -- दिल्ली ईस्पोर्ट्स ओपन चैम्पियनशिप 2025 का समापन नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में सफलतापूर्वक हुआ, इस चैम्पियनशिप ने देश की राजधानी में प्रतिस्पर्धी गेमिंग के नए बेंचमार्क स्थापित किए हैं। दिल्ली-एनसीआर से रिकॉर्ड 4250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर इसे गेमिंग बिल पास होने के बाद, पहले राज्य-उन्मुख ई-स्पोर्ट टूर्नामेन्ट्स में से एक बना दिया है।

चैम्पियनशिप का आयोजन एक नेशनल ईस्पोर्ट्स संगठन द्वारा 27 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों की उपस्थिति के साथ फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया किया गया। दिल्ली चैम्पियनशिप का आयोजन दिल्ली के एसोसिएशन- इन्द्रप्रस्थ ईस्पोर्ट एसोसिएशन द्वारा किया गया था। जिसमें छह टाइटल शामिल रहेःबीजीएमआईः 710 टीमें-3550 लोगईएएफसी 25ः 140रियल क्रिकेटः 110ई चैसः 250ई फुटबॉल- मोबाइलः 160स्ट्रीट फाइटरः 40ग्रैंड फिनाले के अवसर पर आन्ध्र प्रदेश से भाजपा के राज्य अध्यक्ष पीवीएन माधव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जिन्होंने गहन प्रतियोगिता के कई राउंड्स के बाद क्वालिफाई होने वाली ईस्पोर्ट्स एथलीट्स का उत्साह बढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित