नयी दिल्ली, सितंबर 25 -- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की स्वाट कमांडो टीम ने मानेसर स्थित एनएसजी ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित क्लस्टराइज्ड ज्वॉइंट काउंटर टेररिज्म ट्रेनिंग (सीजेसीटीटी) एक्सरसाइज में शानदार प्रदर्शन करते हुए फायरिंग श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर दिल्ली पुलिस आयुक्त और विशेष आयुक्त (स्पेशल सेल) ने टीम और उनके पर्यवेक्षी अधिकारियों को गुरुवार को सम्मानित किया।
गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार यह संयुक्त प्रशिक्षण 25 अगस्त से छह सितंबर तक आयोजित हुआ था, जिसमें आठ आतंकवाद-निरोधक बलों ने भाग लिया। इनमें सीएपीएफ की ओर से बीएसएफ, एसएसबी और सीआईएसएफ, जबकि राज्य पुलिस बलों की ओर से जम्मू-कश्मीर पुलिस, चंडीगढ़ पुलिस, हरियाणा पुलिस, उत्तर प्रदेश एटीएस और दिल्ली पुलिस शामिल थीं।
दो सप्ताह चले इस अभ्यास का उद्देश्य राष्ट्रीय संकट प्रबंधन, प्रथम प्रतिवादियों की त्वरित कार्रवाई, बिना हथियार के युद्धक कौशल की समझ और श्रेष्ठ प्रथाओं का साझा करना था।
इसमें दिन-रात विभिन्न परिस्थितियों में फायरिंग, हाउस इंटरवेंशन, बस व ट्रेन इंटरवेंशन, स्लिदरिंग और आईईडी हैंडलिंग जैसे अभ्यास कराए गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित