नयी दिल्ली, सितंबर 27 -- राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर पश्चिम जिले की पुलिस ने त्योहारों के मद्देनज़र अपनी चौकसी बढ़ा दी है, जिसके परिणामस्वरूप दो अलग-अलग कार्रवाईयों में हथियार लेकर घूम रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्ज़े से तीन देशी पिस्तौल, नौ ज़िंदा और नौ खाली कारतूस के साथ एक महिंद्रा एक्सयूवी 500 कार भी ज़ब्त की है।
जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने शनिवार को बताया कि जहांगीरपुरी पुलिस ने 26 सितंबर को सीडी पार्क से भलस्वा डेयरी निवासी अभिषेक उर्फ अक्कू (18) और देव उर्फ अनूज (18) को गिरफ्तार किया।
पुलिस को उनके पास से दो देशी पिस्तौल, चार ज़िंदा और दो खाली कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तारी के वक्त दोनों हथियार के बल पर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। आरोपी अभिषेक पहले भी एक चोरी के मामले में शामिल रहा है।
एक अन्य मामले में केशव पुरम पुलिस ने 25 सितंबर को त्योहारों के कारण चलाए जा रहे वाहनों की जांच के दौरान, उन्होंने बनारस निवासी अमित कुमार पाल (44) को गिरफ्तार किया था।
पुलिस को उसकी महिंद्रा एक्सयूवी 500 कार की जाँच करने पर एक देशी पिस्तौल, पांच ज़िंदा और सात खाली कारतूस बरामद हुए। जिसके बाद कार को भी ज़ब्त कर लिया गया। पूछताछ में अमित ने बताया कि वह क्रिप्टो से संबंधित लेन-देन के लिए बनारस से केशव पुरम आया था और देशी पिस्तौल अपने शहर बनारस से ही खरीदा था। पुलिस को अमित की गतिविधियों में कुछ संदिग्धता मिली है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
दोनों मामलों में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित