नयी दिल्ली , अक्टूबर 29 -- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. नरेश कुमार ने राष्ट्रीय राजधानी में 121 मोहल्ला क्लीनिक बंद करने के राज्य सरकार के फैसले की आलोचना करते हुये कहा है कि यह निर्णय जनता की सेहत से खिलवाड़ है।
डॉ. कुमार ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि रेखा गुप्ता सरकार जनता की बुनियादी जरूरतों से पूरी तरह बेपरवाह है और केवल प्रचार पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता नये अस्पताल खोलने और आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाने की बातें कर रही थीं। अब पहले से बने मोहल्ला क्लीनिक को बंद किया जा रहा है। इससे साफ होता है कि यह सरकार केवल नारे और जुमले उछालने में माहिर है और काम करने में नहीं इसकी रूचि नहीं है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की हवा जहरीली हो चुकी है, यमुना का पानी दूषित है, बीमारियां तेजी से फैल रही हैं और जनता इलाज के लिए तरस रही है। ऐसे में सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं को कमजोर करने के बजाय मजबूत करना चाहिए ।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अगर पुरानी प्रणाली बंद की जा रही है, तो नयी प्रणाली कहां है? आम आदमी इलाज के लिए आखिर कहां जाएगा?डॉ. कुमार ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक बंद करने के इस फैसले से उनमें काम करने वाले सैकड़ों डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी भी बेरोजगार हो जाएंगे। भाजपा सरकार ने इन कर्मचारियों को कोई वैकल्पिक रोजगार देने की योजना नहीं बनाई है, बल्कि उन्हें बेरोजगार करने का नया फरमान जारी कर दिया है जिससे ये लोग अपने जीविका के साधन को लेकर बेहद चिंतित हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित