नयी दिल्ली , दिसम्बर 17 -- दिल्ली के सहकारिता मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने बुधवार को कहा कि दिल्लीवासियों को किफायती, सरल और पारदर्शी आवास ऋण उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली सहकारी आवास वित्त निगम लिमिटेड (डीसीएचएफसी) का विस्तार किया जायेगा।
श्री इन्द्राज ने आज यहां डीसीएचएफसी अधिकारियों को विभागीय समीक्षा बैठक में इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनवरी , 2026 में रोहिणी में डीसीएचएफसी का नया कार्यालय खोला जाएगा, जिससे उत्तर-पश्चिम दिल्ली सहित आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा। यह सीरी फोर्ट के बाद दिल्ली में डीसीएचएफसी का दूसरा कार्यालय होगा। बैठक में डीसीएचएफसी के लगातार विस्तार के निर्देश भी दिए गए हैं।
समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री ने निगम के कार्य-प्रदर्शन, ऋण वितरण, वसूली की स्थिति, वित्तीय सुदृढ़ता तथा भविष्य की विस्तार योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा बैठक में विस्तार योजनाओं, जन-जागरूकता अभियानों तथा भविष्य की रणनीति के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई।
श्री इन्द्राज ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में सहकारी क्षेत्रों की जमकर उपेक्षा की गई है, अब दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है कि मध्यम वर्ग, निम्न आय वर्ग तथा सहकारी आवास समितियों से जुड़े लोगों को किफायती ब्याज दरों पर आवास ऋण मिले। इसके लिए पहली बार डीसीएचएफसी की नई शाखाएं शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों तक इसका लाभ पहुँचाने के लिए जनसंपर्क मजबूत करने और प्रचार-प्रसार को प्रभावी बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोहिणी कार्यालय के सुचारु संचालन के साथ-साथ अन्य उपयुक्त स्थानों पर कार्यालय की नई शाखाएं खोलने की व्यावहारिक योजना तैयार की जाए।
कैबिनेट मंत्री ने यह भी कहा कि डीसीएचएफसी को तकनीकी रूप से और सशक्त बनाया जाएगा, ताकि ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया अधिक सरल, समयबद्ध और पारदर्शी हो सके। सहकारिता के माध्यम से आमजन के अपने घर के सपने को साकार करना दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है।
डीसीएचएफसी की ओर से व्यक्तिगत ऋण की श्रेणी में सहकारी समूह आवास सोसायटी में फ्लैट या मकान की खरीद के लिए, डीडीए द्वारा फ्लैट या मकान के आवंटन पर, फ्लैट या मकान के नवीनीकरण के लिए, फ्रीहोल्ड संपत्ति की खरीद के लिए ऋण दिया जाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित