मुंबई , नवंबर 24 -- बॉलीवुड के ही मैन धर्मेन्द्र को फिल्मों में आने की प्रेरणा अभिनय सम्राट दिलीप कुमार से मिली थी।
धर्मेंद्र ने कई बार इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें फिल्मों में आने की प्रेरणा दिलीप कुमार की फिल्में देख कर मिली। धर्मेंद्र जब दसवीं कक्षा में थे तब पहली बार दिलीप कुमार की फिल्म 'शहीद' देखी थी। इसके बाद उन्हें दिलीप कुमार की एक्टिंग स्किल्स से प्यार हो गया था।
धर्मेंद्र, दिलीप कुमार को हमेशा से अपना खुदा, भाई और आदर्श मानते रहे हैं। धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था, मैं नौकरी करता था और साइकिल पर आता जाता था। जहां भी फिल्मों के पोस्टर्स लगे होते उसमें अपनी झलक देखता था। रातों-रात जागता और अनहोने ख्वाब देखता। सुबह उठकर आईने से ये सवाल किया करता था कि मैं दिलीप कुमार बन सकता हूं क्या?धर्मेन्द्र ने वर्ष 1960 में प्रदर्शित फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' अपने सिने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद धर्मेन्द्र ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया और दर्शकों के दिलों पर राज किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित