अजमेर , नवम्बर 09 -- राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर मानवीय संवेदनाओं के प्रति बेहद संवेदनशील है, किसी गरीब को कोई पीड़ा हो तो दिलावर उसकी मदद करने के लिए सबसे आगे रहते है, अजमेर में भी श्री दिलावर के साथ रविवार को ऐसा ही वाकया हुआ।
श्री दिलावर एकदिवसीय दौरे पर अजमेर आए थे। यहां स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की आमुखीकरण कार्यशाला को संबोधित करके जब वह नागौर के लिए रवाना हो रहे थे तभी अचानक मार्ग में रेलवे क्रॉसिंग पर सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल पर सवार वृद्ध महिला गिर पड़ी और बेहोश हो गई।
यह देखकर श्री दिलावर ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और महिला को सँभालने के लिये दौड़े तथा तत्काल अपने वाहन में महिला को बिठाकर अस्पताल के लिए रवाना हुए। वह अपने काफिले के साथ महिला को अपने राजकीय वाहन में लेकर राजकीय उप चिकित्सा केंद्र पुष्कर पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया।
श्री दिलावर ने वहां मौजूद चिकित्सक अभिजीत को निर्देश दिए की वृद्ध महिला की समुचित देखभाल की जाए। बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। महिला को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए। चिकित्सक द्वारा महिला के स्वास्थ्य को लेकर आश्वस्त करने के बाद श्री दिलावर अपने गंतव्य नागौर के लिए प्रस्थान कर गए।
दुर्घटना में घायल वृद्धा की पहचान लाली रावत पत्नी रतनलाल रावत (48) निवासी बड़ी हाेकडा थाना पुष्कर के रूप में हुई है। वह अपने पुत्र लक्ष्मण के साथ अजमेर की तरफ जा रही थी। रेलवे क्रॉसिंग के पास चक्कर आने से चलती मोटर साइकिल से सड़क पर गिर गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित