जोधपुर , नवंबर 15 -- राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को जोधपुर में मंडोर क्षेत्र के दो राजकीय विद्यालयों का औचक निारीक्षण किया और वहां स्वच्छता नहीं मिलने पर नाराजगी जतायी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री दिलावर के अचानक विद्यालय में पहुंचने पर विद्यालय में हड़कंप मच गया। श्री दिलावर ने स्कूल में प्रार्थना गतिविधियों को बारीकी से देखा। बच्चों द्वारा प्रार्थना में प्रतिज्ञा, राष्ट्रगान और सुविचार सहित समाचार प्रस्तुति की सराहना भी की, वहीं स्कूल के शौचालय गंदगी और जर्जर होने पर नाराजगी भी जतायी। उन्होंने सम्बंधित प्रिंसिपल को जल्द स्वच्छ्ता कराने और मरम्मत कार्य को करने के निर्देश दिये। औचक निरिक्षण के दौरान विधार्थियों सहित शिक्षकों की उपस्थिति रजिस्ट्रर को भी देखा, वहीं स्कूली गतिविधियों के बारे में स्कूल शिक्षक सहित बच्चों से जानकारी ली गयी।
श्री दिलावर ने बिना किसी को सूचना लगे महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मंडोर का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान प्रिंसिपल से उपस्थिति रजिस्ट्रर मंगवाया गया, जहां विधार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की गयी। इसके बाद फूलबाग राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिक्षा मंत्री का काफ़िला पंहुचा, जहां पहले से ही प्रार्थना प्रक्रिया चल रही थी। इस दौरान शिक्षा मंत्री से किसी को बिना बताये बच्चों के पीछे प्रार्थना में खड़े हो गये। शिक्षिकाएं भी अपनी जिम्मेदारी के साथ प्रार्थना गतिविधियों में लगी रही। प्रार्थना में शिक्षा मंत्री ने बच्चों के बीच प्रार्थना, राष्ट्रगान किया।
उन्होंने सुविचार और आज के समाचार भी सुने, जिसके बाद विधार्थियों को दूध वितरण की प्रक्रिया को भी देखा। इस व्यवस्था की शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी सराहना की और उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यालय की प्रार्थना सभा में राष्ट्रगान और स्कूल छुट्टी होने से पांच मिनट पहले राष्ट्रगीत करवा रहे हैं। स्कूल प्रार्थना में सुविचार और समाचार प्रस्तुति की अच्छी व्यवस्था है।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फूलबाग़ में औचक निरीक्षण में श्री दिलावर ने स्कूल परिसर में शौचालय का निरीक्षण किया। इस दौरान शौचालय में गंदगी और टूटा-फूटा जर्जर अवस्था होने पर प्रिंसिपल को मौके पर बुलाकर नाराजगी जतायी। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शौचालय में स्वच्छ्ता बनाये रखने और शौचालय की जर्जर को मरम्मत करने के निर्देश दिये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित